मेरठ। सनातन धर्म इंटर कॉलेज सदर के मैदान पर शुक्रवार टीचर्स-डे मनाया गया। इसकी विशेष बात यह रही कि इस दिन को हॉकी खेलने वाले बच्चे ने अपने कोच जोगिंदर सिंह के साथ मनाया। वहीं, कोच ने भी इस दिन को मनाने की वजह बताई जिसमें भारत के द्वितीय राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बच्चों को बताया माता-पिता के बाद गुरु ही उन्हें आगे बढ़ने की रहा दिखता है। हॉकी छात्रों ने खुशी का इजहार करते हुए एक दूसरे को मिठाई खिलाई और टीचर्स-डे का महत्व सांझा किया। इस दौरान कौशल चैधरी, भावेश शर्मा व आकाश चैहान आदि भी मौजूद रहे।


