

हॉकी को सही प्लेटफार्म देने एवं बच्चों में छिपी प्रतिभा बाहर लाने के उद्देश्य से बुधवार 12 वर्षीय बालक हॉकी मैच का आयोजन कराया। मुकाबला एसडी रेड टीम एवं लिटिल स्टार टीम संग खेला गया जोगिंदर सिंह अनुसार दोनों ही टीम हाफ समय तक एक-एक गोल की बराबरी पर खेल रही थी, हाफ समय के बाद लिटिल स्टार टीम ने आक्रामक खेल का रुख अपनाते हुए मैच के 45वें मिनट में निर्णायक गोल कर 2-1 से जीत हासिल कर मैच जीत लिया। लिटिल स्टार टीम की ओर से मयंक प्रजापति एवं दीपांशु ने गोल किए। जबकि एसडी रेड टीम की ओर से एकमात्र गोल वंश सिंघल ने किया। कोच जोगिंदर सिंह ने बताया कल 14 वर्षीय के मैच खेले जाएंगे।