

श्री वेंकेटेश्वरा विश्वविद्यालय के डॉ. सीवी रमन सभागार में सोमवार को “वर्ल्ड हेल्य डे” के अवसर पर आयोजित “संगोष्ठी, डिबेट, पोस्टर मेकिंग” समारोह का शुभारम्भ समूह अध्यक्ष सुधीर गिरि, प्रतिकुलाधिपति डॉ. राजीव त्यागी, डीन अकेडमिक डॉ. संजीव भट्ट, डॉ. बीएन सिंह, डॉ. एना ब्राउन आदि ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया। सोमवार को वेंकेटेश्वरा इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, वेंकेटेश्वरा स्कूल ऑफ नर्सिंग एवं वीजीआई के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित “हेल्दी विगनिंग, होपफुल फ्यूचर” विषय पर संगोष्ठी एवं पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता, नशा मुक्त भारत एवं भ्रुण हत्या निषेध विषय पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये गए। इस समारोह में विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता छात्र-छात्राओं को समूह अध्यक्ष डॉ. सुधीर गिरि ने प्रतिकुलाधिपति डॉ. राजीव त्यागी के साथ मिलकर स्मृति चिन्ह एवं सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर समूह अध्यक्ष डॉ. सुधीर गिरि ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “स्वस्थ भारत” के सपने को साकार करने में अपना प्रभावी योगदान दें। प्रतिकुलाधिपति डॉ. राजीव त्यागी ने कहा कि केंद्र सरकार की “आयुष्मान भारत” जैसी शानदार स्वास्थ्य योजनाओं से आज गरीब आदमी भी लाखों रूपये का महंगा ईलाज बिलकुल मुफ्त करा सकते है। स्वस्य कुलसचिव प्रो. पीयूष पांडेय, डॉ. राजेश सिंह, डॉ. रमेश सिंह, प्रो. डॉ. एना एरिक ब्राउन, प्रो. डॉ. मंजरी राणा, प्रो. डॉ. सहर्ष वाल्टर, प्रो. डॉ. मनीष कुमार शर्मा, डॉ. प्रज्ञा कुशवाहा, डॉ. अर्जुन पोसवाल, डॉ. दीक्षा अग्रवाल, डॉ. जूही कैथवास, डॉ. अनूप तिवारी, डॉ. सोहेल अहमद, डॉ. मानिक त्यागी, डॉ. प्राची त्यागी, डॉ. आकाश, डॉ. राहुल शर्मा, मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि लोग उपस्थित रहे।