

थाना सदर बाजार पुलिस शनिवार दिन रात मुठभेड़ के दौरान एक शातिर मोबाइल लुटेरे को गिरफ्तार किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती 23 मार्च को मेरठ पब्लिक स्कूल के पास बाइक सवार बदमाशों ने सुमित्रा देवी पत्नी स्व. सुरेंद्र सिंह निवासी वेस्टर्न रोड का मोबाइल छीन लिया था। पुलिस ने सीसीटीवी की मदद से बदमाशों की पहचान सागर पुत्र कृष्ण और हरीश पुत्र सुभाष कश्यप निवासी मोक्षपुरी टीपीनगर के रूप में कर शनिवार रात दोनों को गिरफ्तार कर लिया था। बताया गया कि पुलिस जब सागर को मोबाइल बरामद कराने के लिए लेकर जा रही थी तो उसने एसआई विनय कुमार की पिस्टल छीन ली और फायर कर दिया। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में सागर पैर में गोली लगने से घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।