

आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह बुढ़ाना गेट स्थित अपार चौम्बर में शनिवार को एजुकेशन एंड बुनकर विकास समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। यहां उन्होंने पत्रकारों से बात करते कहा कि वक्फ के बाद अब भाजपा की नजर कैथोलिक ईसाइयों की भूमि पर है। कैयोलिक ईसाइयों के पास वक्फ से कहीं ज्यादा भूमि है। इसके बाद सिख, बौद्ध और जैन धर्म की जमीनों को लेकर भी वक्फ संशोधन विधेयक जैसा बिल लाया जाएगा। आगे कहा कि विक्फ संशोधन विधेयक संविधान द्वारा दिए गए मूलभूत अधिकारों को उल्लंघन करता है। सरकार में बैठे गुजरात के दो लोग देश की संपत्ति को बेच रहे है और उसे गुजरात के ही दो पूंजीपति अडानी और अंबानी खरीद रहे हैं। आगे कहा कि पीएम मोदी कह रहे हैं कि गोबर से युवाओं को रोजगार दिलाएंगे। संजय सिंह ने तंज भरे लहजे में कहा कि प्रदेश का पढ़ा-लिखा युवा गोबर से रोजगार करेगा। दिल्ली में अब बुजुर्गो को पार्क में जाने के लिए 50-50 रुपए शुल्क देना पड़ रहा है और स्कूलों की फीस भी बढ़ रही है। इस दौरान एजुकेशन एंड बुनकर विकास समिति के पदाधिकारियों द्वारा संजय सिंह को प्रदेश के बुनकरों की विभिन्न समस्याओं को लेकर एक मांग पत्र भी सौंपा ज्ञापन। इस दौरान मुख्य रूप से पश्चिमी प्रांत अध्यक्ष सोमेंद्र ढाका, जिलाध्यक्ष अंकुश चौधरी, अंकित गिरी, एसके शर्मा, जीएस राजवंशी, मनोज शर्मा, फुरकान त्यागी, गुरमिंदर सिंह, देशवीर, भरत लाल यादव, सलीम मंसूरी, अनमोल कोरी, कृष्ण शर्मा, चौधरी यशवीर, यासीन मलिक, आनंद दुआ आदि उपस्थित रहे।