0 1 min 3 weeks

समाजवादी पार्टी बाबा साहब अंबेडकर वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा। जिसमें सपा जिलाध्यक्ष विपिन चौधरी ने कहा कि उनकी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन द्वारा संसद में राणा सांगा पर दिए गए बयान के विरोध में करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने बीती 26 मार्च को सांसद के आगरा स्थित मकान और गाड़ियों में तोड़-फोड़ की थी। सपा जिलाध्यक्ष विपिन चौधरी ने कहा कि सासंद रामजीलाल सुमन ने पहले ही कह दिया था कि उनका मकसद किसी की भावना को ठेस पहुंचाना अथवा किसी महापुरुष का अपमान करना नहीं था। फिर भी लोग हिंसा पर उतारू हो गए, इसलिए हमारी मांग है कि उत्तर प्रदेश में दलितों, पिछड़ों, अल्पसंख्यकों और महिलाओं पर हर रोज हो रहे अत्याचार को रोकने के लिए सशक्त कदम उठाया जाए। राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन की सुरक्षा बढ़ाई जाए तथा उक्त प्रकरण में दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि कार्यवाही ना होने पर सपा आंदोलन करेगी। इस दौरान वाहिनी के जिलाध्यक्ष अजय सागर, कार्यालय प्रभारी निरंजन सिंह, डॉ. हरविंदर, सिद्धांत सिंह जाटव, संजीव वर्मा, कर्मवीर, रतन पाल सिंह, रजत शर्मा आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Somewhere in news