

जानी थाना क्षेत्र में एक मदरसा प्रथानाचार्य और उनके परिवार पर दबंगों ने हमला कर दिया। यह घटना फर्जी टीसी बनाने से इनकार करने पर हुई। सोमवार को एसएसपी कार्यालय पहुंचे मदरसा नदीनायुलउतुम सियाल खास के प्रमानाचार्य आबिद अली ने बताया कि उनके मदरसे का पूर्व छात्र रिहान उर्फ रहीमुददीन वर्तमान में जिला कारागार में बंद है। रिहान के परिवार वाले उसकी उस कम दिखाने के लिए फर्जी टीसी चनवाना चाहते थे। आबिद ने फर्जी टीसी बनाने से मना कर दिया। इसके बाद रिहान के परिवार ने किशोर न्यायालय में आबिद का बयान कराया। आबिद ने न्यायालय में रिहान की राही उम्र बताई। इससे नाराज होकर हारून, उसके पुत्र नवाजिश, जिशान, फैजान, इमरान, फरहान और हारून का भाई कदीर, साथ ही उसका बेटा फैसल और गुर्शरफ ने टीचर को धमकियां दी। इसका विरोध करने पर इन लोगों ने लाठी-डंडों से टीचर और उनके परिवार पर हमला कर दिया। स्थानीय लोगों ने हमले का वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। पीड़ित का आटोप है कि शिकायत करने के बावजूद थाना पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। अब उन्होंने एसएसपी से मिलकर दबंगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।