0 1 min 1 mth

मेरठ, शिवसेना कार्यालय सहित व्यापारिक प्रतिष्ठानों, काम्प्लेक्सों व अन्य प्रतिष्ठानों पर नगर निगम मेरठ द्वारा भेजे जा रहे लाखों- करोड़ों के हाउस टैक्स के विरोध में शिवसेना (उद्वव) मेरठ इकाई ने नगर निगम का घेराव करते हुए नगर आयुक्त के नाम ज्ञापन अपर आयुक्त प्रमोद कुमार को सौंपकर मांग की कि जिन प्रतिष्ठानों पर आज तक भी हाउस टैक्स नही लगा है उन प्रतिष्ठानों पर पुरानी अवधी का हाउस, टैक्स जोड़‌ कर लाखो रूपये वसूलने का नगर निगम का निर्णय जनता के साथ तानाशाही है, जिन प्रतिष्ठानों पर प्रथम बार ही हाउस टैक्स नोटिस दिया गया है उसे उसी वर्ष या अवधी से हाउस टैक्स लागू करके लिया जाए। लाखो के हाउस टैक्स नोटिस देकर जनता का उत्पीडन ना किया जाए। घेराव करने वालों में प्रदेश महासचिव धर्मेन्द्र तोमर, जिला प्रमुख संदीप गर्ग, महानगर प्रमुख मोहित त्यागी, अल्पसंख्यक मोर्चा जिलाध्यक्ष नगर अजीज ठेकेदार, अवनीश आर्य, कमल प्रजापति, सोनिया उत्तम ,पूजा सिंघल, सनी प्रधान, रजत सिंह, जसवीर सिंह रामखेलावन, किशन कटारिया, ओम प्रकाश, तरुण सिंह, समीर, अमित तोमर, जब्बार, आजाद, रिहान, रईस हिन्दुस्तानी, नोशाद, कल्लू, शमशाद, शकील सैफी, नदीम चौधरी, अनस अली, प्रदीप कुमार अमरजीत बाल्मीकि, आदेश कुमार, मो. फिरोज, बोस सिद्धार्थ , नूरजहां , राम सिंह यादव, नर्गिस, पवन पार्चा, मुकेश शर्मा, नाजमा, नौशाद डान, इरम, अहसान कुरेशी, राजीव कुमार, इम्तियाज चौधरी, आकाश कन्नौजिया, मोहन देव, विनित जैन शुऐव कुरेशी आदि सैकड़ों की संख्या में शिव सैनिक शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Somewhere in news