0 4 mths

भारतीय तटरक्षक बल और राजस्व आसूचना निदेशालय (डीआरआई) ने हाल ही में एक बड़े मादक पदार्थ निरोधक अभियान के दौरान मालदीव जाने वाले एक जहाज से 33 करोड़ रुपये का हशीश तेल जब्त किया। एक बया में इसकी जानकारी दी गयी है।शनिवार को जारी बयान के मुताबिक, तटरक्षक बल और डीआरआई ने भारतीय जलक्षेत्र में मादक पदार्थों से लदे एक जहाज को सफलतापूर्वक रोका। इस जहाज के जरिये मालदीव में मादक पदार्थों की तस्करी को रोका जा सका। बयान में कहा गया है कि डीआरआई ने पांच मार्च को तमिलनाडु के तूतीकोरिन से माले के रास्ते में एक जहाज पर संभावित मादक पदार्थों की खेप के बारे में खुफिया जानकारी साझा की। विज्ञप्ति के मुताबिक, भारतीय तटरक्षक बल ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो जहाजों को रवाना किया और मन्नार की खाड़ी के दक्षिण में संदिग्ध जहाज को रोक लिया गया। चालक दल को पकड़ लिया गया और डीआरआई ने आगे की जांच के लिए जहाजों को तूतीकोरिन बंदरगाह तक ले जाने का अनुरोध किया। विज्ञप्ति के मुताबिक, “तट रक्षक बल के जहाजों ने पकड़े गए जहाज को समुद्र में लगभग 40 घंटे तक सुरक्षित रूप से तूतीकोरिन में प्रवेश कराया। सात मार्च को पूर्वाह्न साढ़े 11 बजे संदिग्ध जहाज और चालक दल के नौ सदस्यों को डीआरआई को सौंप दिया गया। जब्त किए गए प्रतिबंधित पदार्थ की पुष्टि हशीश तेल के रूप में हुई, जिसका वजन लगभग 30 किलोग्राम था और अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसका अनुमानित मूल्य 33 करोड़ रुपये है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Somewhere in news