

लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के पिलोकाड़ी चौकी इलाके में रविवार को एक बुजुर्ग की पशु काटने बाली फुटरी से हत्या कर दी गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंबी बाना पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच में जुट गई है। ग्राप्त जानकारी के अनुसार, ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र के जाटव गेट निवासी ग्यासूदीन (65) रविवार को लिसाड़ी गेट याना क्षेत्र के राधना वाली गली में अपनी बहन के घर आए थे। जब यो बहन के घर से वापस अपने घर के लिए जा रहे थे। थे। इसी दौरान एस एक युवक ने पशु काटने वाली घुरी से ग्यासुद्दीन के पेट पर कई कई वार कर दिए। जिसमें वो घायल होकर वहीं गिर पड़े। सूचना के बाद थाना पुलिस भौके पर पहुंची और घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने बुजुर्ग को मृत घोषित कर दिया। पूरे मामले पर एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह का बहना है कि किसने और क्यों हमला किया है, इसकी जांच की जा रही है। साथ ही सीसीटीवी फुटेज भी देखें जा रहे है। शव को पोस्टमार्टम के लिए गोर्परी भेज दिया है। घटना के खुलासे के लिए पुलिस की 3 टीमें लगाई गई है।