

14 फरवरी वेलेंटाइन डे पर अत बन्दे फिल्म प्रोडक्शन हाऊस ने अपना पंजाबी गीत बेड टाइम रिलीज किया।जिसको बॉलीवुड गायक राहुल पासी जी ने लिखा कंपोज किया और गाया भी है।और इस गीत का संगीत बॉलीवुड संगीतकार श्याम पुरबिया जी ने किया है। और इस गीत के मुख्य कलाकार मनीष सिंह मनि ,स्नेह सेंगर और विराट सहारनपुरिया जी रहे।इस गीत का निर्देशन द लेजेंड्स आर एम एस अर्थात राहुल पासी मनीष सिंह मनि और शिवा सीड ने किया है।और असिस्टेंट डायरेक्टर गुरमीत दीवान और शैलेश सेम रहे।और इस का प्रोडक्शन अत बंदे फिल्म प्रोडक्शन ने किया है और को प्रोडक्शन सोहा फिल्म्स ने किया और इस गीत के प्रोड्यूसर राहुल पासी और को प्रोड्यूसर लियाकत अली शेख जी हैं।और मीडिया पार्टनर नकुल चतुर्वेदी जी हैं। और इसके साथ ही जल्दी और भी पंजाबी व बॉलीवुड एल्बम्स मूवी इत्यादि जल्दी ही रिलीज़ की जाएंगी।