मेडिकल थाना क्षेत्र के जागृति विहार सेक्टर 2 बिजली घर और कीर्ति पैलेस चौकी के पास देखें गए अजगर को वन विभाग द्वारा अभी तक पकड़ा नहीं गया है। जिसको लेकर स्थानीय निवासियों ने छात्र नेता विनीत चपराना के साथ मिलकर अनोखा प्रदर्शन करते हुए अजगर की गुमशुदगी के पोस्टर लगाए हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि 7 दिन से ज्यादा गुजर चुका, लेकिन अब तक वन विभाग इलाके में घूम रहे अजगर को पकड़ नहीं पाया है। रोजाना वो अजगर बाहर निकलता है और फिर छिप जाता है। इसके बावजूद वनविभाग की टीम अजगर को पकड़ने में असफल है। इलाके में अजगर खुलेआम घूम रहा है, इसकी वजह से लोगों के मन में दहशत बनी है। अब खुद ही सतर्कता बरतते हुए हमने अजगर की गुमशुदगी के पोस्टर लगाए है। इस दौरान सीसीएसयू के छात्र नेता विनीत चपराना ने बताया कि कालोनी में 2 अजगर दिखाई दिए थे। वन विभाग ने शिकायत पर टीम भेजी थी, तो बड़े अजगर की जगह उन्होंने छोटा बच्चा अजगर पकड़ लिया और वापस चले गए। जब बड़ा अजगर दिखा तो कॉलोनी के लोगों ने फिर विभाग को बताया, लेकिन अब तक विभाग की टीम बड़ा अजगर पकड़ नहीं सकी है। वहीं, स्थानीय निवासियों के पोस्टर चिपकाने के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर अजगर की तलाश में जुट गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Somewhere in news