

इंचौली थाना क्षेत्र के लावड़ निवासी अविनाश कुमार पुत्र रतन कुमार नगर निगम में ड्राइवर है। गुरुवार सुबह अविनाश अपने साथियों के साथ सूरजकुंड डिपो पर खड़ा था। आरोप है कि वार्ड 18 सरायकाजी से भाजपा पार्षद रविंद्र अपने एक दर्जन साथियों के साथ डिपो पर पहुंचा था। इस दौरान उनकी कूड़ा उठाने को लेकर अविनाश के साथ कहासुनी हो गई और उन्होंने लाइसेंसी पिस्टल से ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। इस दौरान एक गोली अविनाश के पैर में लग गई। इसके बाद निगम में मौजूद अन्य कर्मचारियों ने आरोपी पार्षद व उसके साथियों पर लाठी डंडों से हमला कर दिया। भीड़ ने मौके से आरोपी पार्षद को पिस्तौल के साथ पकड़ लिया, जबकि उसके साथी मौके से भाग निकले। सूचना के बाद थाना टीपी नगर और सिविल लाइन पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस आरोपी पार्षद व घायल ड्राइवर को लेकर जिला अस्पताल आ गई। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह का कहना है कि पार्षद को हिरासत में ले लिया है। पूछताछ के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।