

मेरठ, शिवसेना उद्धव बाला साहेब ठाकरे प्रदेश महामचिव धर्मेन्द्र तोमर के निर्देश पर अल्पसंख्यक मोर्चा जिलाध्यक्ष नगर मास्टर अजीज ठेकेदार के नेतृत्व में शिव सेना पदाधिकारियों ने नशाबंदी को लेकर अभियान चलाते हुए गढ़ रोड स्थित शोहराब गेट बस स्टैन्ड पर बैनर-पोस्टर लेकर व अभिनेता मुकेश शर्मा की टीम द्वारा नशाबंदी को लेकर नुक्कड़ नाटक किया तथा जनता को जनसंदेश दिया। इस अवसर पर जिला प्रमुख सन्दीप गर्ग, मुकेश वर्मा, वसीम ठेकेदार, पूजा सिंघल, नौशाद डान, इम्तियाज चौधरी, बोस सिद्धार्थ, शाने आलम, शकील सैफी, मुजाहिद, चमन, मोहन देव, मुन्ना, अजीत सिंह, रोहित ,ओम प्रकाश अनवर, अवरार चौधरी, तरुण, सल्ताना मिर्जा, आदि शिवसेना पदाधिकारी शामिल रहे।