

बागपत रोड स्थित ऋषिनगर कॉलोनी में शराब का ठेका खुलने से आक्रोशित महिलाओं ने बुधवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर जोरदार प्रदर्शन किया। उनका कहना है कि शराब का ठेका दिल्ली पब्लिक स्कूल और मंदिर से मात्र 50 मीटर की दूरी पर स्थित है। कॉलोनीवासियों के अनुसार 1 अप्रैल से यह दुकान शुरू की गई है। जब वह ठेका संचालक आदेश और अनुज्ञापी शिवाकर मिश्रा से मिले तो उन्होंने धमकी देते हुए उनके साथ अभद्रता भी की। महिलाओं ने चेतावनी दी है कि अगर दुकान बंद नहीं हुई तो वे दुकान के बाहर टेंट लगाकर प्रदर्शन करेंगी। स्थानीय लोगों का कहना है कि शराब के ठेके से कॉलोनी का माहौल खराब होगा। इसके साथ ही बाहरी लोगों की आवाजाही से सुरक्षा व्यवस्था प्रभावित होगी और महिलाओं को आने-जाने में परेशानी का सामना करना पड़ेगा। निवासियों ने आबकारी विभाग पर नियमों की अनदेखी कर ठेका आवंटित करने का भी आरोप लगाया है।