0 1 min 1 mth

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले के गंगा नगर में एक महिला की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी गई। डीसीपी (गंगा नगर) कुलदीप गुनावत ने बताया कि 35 वर्षीय राधा यादव हंडिया थाना क्षेत्र के बरौत कस्बे में अपने मायके में रहकर अपने पिता की देखभाल करती थी।गुनावत के मुताबिक, शुक्रवार को होली का त्योहार मनाने के बाद परिवार के सदस्य रात में अपने-अपने कमरे में जाकर सो गए। उन्होंने बताया कि शनिवार सुबह राधा अपने कमरे में मृत अवस्था में मिली, जिसके बाद परिजनों को पुलिस को इसकी सूचना दी।

गुनावत के अनुसार, प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि महिला के गले पर किसी धारदार हथियार से हमला किया गया, जिससे उसकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और पुलिस कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Somewhere in news