

टीपीनगर थाना क्षेत्र के मुल्ताननगर में 2 साल पहले संदिग्ध परिस्थितियों में गुम हुई 5 साल की मासूम बच्ची किट्टू की अगवाकर हत्या की गई थी। आरोपी ने हत्या कर उसके शव को खेत में दबा दिया था। पुलिस ने 500 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने और कई लोगों से पूछताछ के बाद आरोपी सुमित को गिरफ्तार किया है। उसकी निशानदेही पर पुलिस खेत में मासूम का कंकाल तलाश किया जा रहा है। वहीं, मौके पर पहुंची बालिका की मां हत्या की बात सुनकर बेहोश होकर गिर पड़ी। टीपीनगर थाना प्रभारी सुबोध सक्सेना का कहना है कि जिस घर में धीरेंद्र कुमार किराए पर रहते हैं, उसी घर में 28 साल का सुमित अपनी भाभी और भईया के साथ रहता या। सुमित ने पुलिस को बताया है कि उसकी भाभी गर्भवती थी। किट्टू की मां पुष्पा ने भाभी को कोई दवाई पिला दी थी, जिसके चलते उनके जुड़वा बच्चों की पेट में मौत हो गई थी। इसी रंजिश में उसने किट्टू की हत्या की थी।