0 1 min 4 mths

राजस्थान के डूंगरपुर जिले के बिछीवाडा थाना क्षेत्र में बुधवार तड़के एक खड़े ट्रक से निजी बस की भिडंत हो जाने से दो यात्रियों की मौत हो गई और पांच अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। उसने बताया कि हादसा उस समय हुआ जब शेरावाडा गांव के पास राजकोट से बहराइच जा रही एक निजी बस ट्रक से टकरा गई।पुलिस के अनुसार इस हादसे में बस के दो यात्रियों– भरत (20) और गिरजेश कुमार (23) की मौत हो गई जबकि पांच अन्य लोग घायल हो गये। पुलिस के मुताबिक घायलों को डूंगरपुर जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। उसने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिये गये तथा इस हादसे के सिलसिले में बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Somewhere in news