

मेरठ में रविवार को RAF जवान, उसकी पत्नी और बेटी एक साथ जहर खा लिया। वजह, वह RAF की महिला अधिकारी के टॉर्चर से परेशान था। जवान की मौत हो गई है, जबकि पत्नी की हालत नाजुक बनी है। डॉक्टरों के अनुसार, बच्ची की हालत ठीक है। ये मामला कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र का है। सूचना मिलते ही पुलिस आनंद हॉस्पिटल पहुंची साथ ही घर वालों का आना भी शुरू हो गया। बेटी ने पिता की हेड कोच पर टार्चर करने का आरोप लगाया है। अस्पताल में भर्ती बेटी नव्या ने बताया कि मेरे पिता केशपाल और मम्मी प्रियंका देवी है। पिता raf में जवान है। मेरे पिता एक महिला अफसर हैं जो उनको बहुत टॉर्चर करती है। उसने मेरे पापा का मिस यूस किया है। उसने उनके साथ और भी लोगो को डिसमिस कर दिया। उसने मेरे पापा को मजबूर किया कि हम सब सुसाइड करें वह मेरे पापा कोप धमकी दे रही थी। की तेरी बेटी को 36 घंटे के लिए जेल में डलवा दूंगी। और तू भी जेल में सड़ेगा। तुम्हारा पूरा परिवार जेल में चलेगा तुम कहीं के नहीं बचोगे।