

सरधना कस्बे के भूनी ग्राम स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय से गुरुवार को सातवीं कक्षा की तीन छात्राएं लापता हो गई है। पुलिस रातभर उनकी तलाश करती रही। इस मामले में स्कूल प्रशासन की भूमिका संदिग्ध पाई गई है। शुक्रवार को मेरठ व्यापार मंडल के महानगर अध्यक्ष शेंकी वर्मा और अन्य पदाधिकारियों ने स्कूल पहुंचकर लापता छात्राओं के परिजनों से मुलाकात की। इस दौरान पुलिस ने सुरक्षा का हवाला देते हुए उन्हें स्कूल प्रशासन से मिलने से रोक दिया। इस पर दोनों पक्षों में तीखी बहस भी हुई। छात्राओं के परिजनों ने गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि स्टाफ स्कूल में नहीं रुकता था और छात्राओं को मेकअप करने को कहा जाता है। स्कूल स्टाफ ने ही छात्राओं को फोन दिया था। स्कूल की लापरवाही के कारण ही बेटियां लापता हुई हैं। वहीं, व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने स्कूल स्टाफ की जांच और विभागीय कार्रवाई करने तथा तीनों छात्राओं को 24 घंटे के भीतर सकुशल बरामद करने की मांग की है।