

सरधना। श्री सुमतिनाथ जैन श्वेताम्बर जिनालय चौक बाजार सरधना में प्रभु श्री पार्श्वनाथ अधिष्ठायिका राजराजेश्वरी माता पद्मावती देवी जी की तीसरी ध्वजारोहण पूरे हर्षोल्लास के साथ हुई। नगर मे विराजमान परम पूज्य साध्वी जिग्नेश रत्ना श्री जिनेश रत्ना जी के सानिध्य मे पूर्ण हुआ। श्री सुमतिनाथ जैन श्वेताम्बर मूर्ति पूजक ट्रस्ट संघ के अध्यक्ष सतेन्द्र जैन ने बताया कि इस वर्ष माता पद्मावती देवी कि ध्वजा का लाभ सतेन्द्र जैन, आलोक जैन आदित्य जैन परिवार निवासी गंज बाजार को मिला। इस अवसर पर माता का चोला एवं अष्टप्रकारी पूजन श्रीमती सुन्दरी जैन, श्रीमती गरिमा जैन हरिती जैन, समृद्धि जैन परिवार ने कराया। बैंड बाजे के साथ ध्वजरोहाण किया गया। जिसके पश्चात आरती का लाभ लिया गया। पर्युषण पर्व मे तपस्वीयो को गिफ्ट देकर संघ के संरक्षक सतेंद्र जैन, जयप्रकाश जैन, गंज बाजार संघ के अध्यक्ष आलोक जैन मंत्री रमेश चंद जैन स्थानक समाज के मंत्री शिव कुमार जैन, त्रऋाभ जैन, विजेंदर जैन, बड़ी संख्या मे मातृ शक्ति अनु जैन, सुनैना जैन, शिक्षा जैन, सारिका जैन, संतोष जैन, सुंदरी जैन, आंचल जैन, त्रिशला जैन, सारिका जैन, निधि जैन आदि ने सम्मानित किया। कार्यक्रम के पश्चात प्रभावना वितरण सतेंद्र जैन, आलोक जैन आदित्य जैन, परिवार द्वारा किया गया।