

प्रबुद्ध सेवा संस्थान” के “क्रीडा प्रकोष्ठ” की टीम का “राम सहाय इण्टर कॉलेज, मेरठ” के प्रागण में जोरदार स्वागत किया गया। “प्रबुद्ध क्रीड़ा प्रकोष्ठ की टीम का स्वागत “ओपन स्टेट अमन्त्रन पुरुष खो-खो” प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर किया गया। प्रतियोगिता का आयोजन स्पोर्टस् स्टेडियम, कासगंज में 13 फरवरी 2025 से 15 फरवरी 2025 तक किया गया था। प्रबुद्ध क्रीड़ा प्रकोष्ठ की खो-खो टीम ने यह स्थान टीम के कोच श्री मनोज कन्नौजियो के मार्गदर्शन में कठिन मेहनत और तैयारी से प्राप्त किया। टीम का स्वागत विद्यालय के प्रबन्धक श्री रजनीश प्रकाश त्यागी के संचालन मे विद्यालय के पुरातन छात्र श्री रविन्द्र चौहान-लोकपाल, मेरठ ने किया। छात्रो को प्रोत्साहित करते हुए श्री रविन्द्र चौहान सभी छात्रों का स्वागत माला एवं मेडल पहनाकर किया।कार्यक्रम के आरम्भ में श्रीमती अनिता गोसांई की अध्यक्षता में प्रबन्धक श्री रजनीश प्रकाश त्यागी ने कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री रविन्द्र चौहान का स्वागत माला, उतरीय एवं मेडल पहनाकर किया। मुख्य अतिथि ने उपस्थित सभी छात्रों का उत्साहवर्धन करते हुए उनकी भविष्य की योजनाओं के विषय में पूछते हुए सभी का बारी-बारी से परिचय पूछा। उपस्थित खो-खो खिलाइयों में अनमोल, सूरज, निशांक, उज्जवल, शानू, ईथ, अमन आदि उपस्थित रहे।उपस्थित विशिष्ट लोगो में श्री प्रमोद जैन, श्री राजकुमार त्यागी, डा. अखिलेश शर्मा, डा. यशपाल सिंह, डा. राहुल राठी, श्रीमती सुषमा त्यागी. डा. मधु शर्मा आदि रहें। कार्यक्रम को सफल बनाने में समस्त सहयोगी स्टाफ ने सहयोग दिया।