0 1 mth

मेरठ। मेरठ में पत्रकारों को उनका अधिकार दिलाने के उद्देश्य से गठित दा प्रेस क्लब की मुहिम को निरंतर बल मिल रहा है। इस दौरान मेरठ के अनेक वरिष्ठ संपादकों और पत्रकारों ने प्रेस क्लब पहुंचकर संस्था के प्रयासों की सराहना की और इसे अपना पूर्ण समर्थन देने की घोषणा की।
पूर्व दैनिक हिन्दुस्तान के संपादक पुष्पेन्द्र शर्मा, अमर उजाला के पूर्व संपादक नीरजकांत राही तथा वरिष्ठ पत्रकार शादाब रिजवी ने कहा कि मेरठ में शीघ्र ही एक सशक्त प्रेस क्लब की स्थापना आवश्यक है। इससे पत्रकारों को वर्तमान समय में हो रही विभिन्न असुविधाओं से राहत मिलेगी। उन्होंने कहा कि दा प्रेस क्लब पत्रकारों के हित में जो भी कदम अब तक उठा चुका है या आगे उठाएगा, वे उसके साथ हैं और हर संभव सहयोग करेंगे। इसी क्रम में बीते शनिवार को वरिष्ठ पत्रकार एवं भाजपा प्रदेश प्रवक्ता अवनीश त्यागी भी नरेश उपाध्याय के साथ प्रेस क्लब पहुंचे। उन्होंने कार्यकारिणी सदस्यों से भेंट कर क्लब की पहल की सराहना की और हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया। इस अवसर पर अध्यक्ष रवि शर्मा, संयोजक दिनेश चन्द्रा, मुकेश गोयल, विनोद गोस्वामी, इन्द्र मोहन आहूजा, नरेन्द्र शर्मा, राजीव शर्मा, राजेश शर्मा, विजय वर्मा व अनिल पुरोहित मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Somewhere in news