0 1 min 3 mths

मेरठ। शास्त्रीनगर के जयदेवी नगर स्थित गोल मंदिर से चरण चिन्ह अखण्ड ज्योति की शोभायात्रा का आयोजन हर वर्ष की भांति किया गया। यात्रा का उद्घाटन कुंवर विजेन्द्र शेखर कुलाधिपति शोभित विश्वविद्यालय ने किया। यात्रा मंदिर प्रांगण से प्रारम्भ होकर सैक्टर चार, सैक्टर तीन, सैक्टर दो, सैन्ट्रल मार्केट, नई सड़क, गढ़ रोड, वैशाली कालोनी, फूलबाग कालोनी, गांधी आश्रम, शान्ता स्मारक इण्टर काॅलेज से जयदेवी नगर, गोल मंदिर पर सम्पन्न हुई। यात्रा में भगवान गणेश, शंकर-पार्वती, लक्ष्मी-नारायण, श्रीराम, कृष्ण और खाटू श्याम समेत मां दुर्गा का प्रमुख डोला था। वहीं मां काली का अखाड़ा लोगों के आकर्षण का केन्द्र रहा। मुख्य अतिथि अमित अग्रवाल कैन्ट विधायक, विवेक रस्तौगी महानगर अध्यक्ष भाजपा, मुख्य यजमान पीयूष अग्रवाल सीए दिल्ली सम्मिलित हुए। यात्रा का सफल बनाने में संजय रस्तौगी, सतीश श्रीवास्तव, देश अरोड़ा, रोहित भारद्वाज, जतिन गोयल, शिवशंकर कौशिक, रजत गोयल, नितिन, विपिन रस्तौगी, प्रमोद दुबे, मनोज सहगल, नवीन, शिवम, अपूर्व, वंश आदि का सहयोग रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Somewhere in news