

मेरठ। ऋषभ क्रिकेट एकेडमी में चल रहे डबल विकेट क्रिकेट टूर्नामेंट में शनिवार को सेमीफाइनल मैच हुआ। इसमें हमजा व कार्तिक और अरनव व नक्ष की जोड़ी ने सेमीफाइनल मैच जीतकर फाइनल में जगह बनाई। पहले सेमीफाइनल मैच में अरनव व नक्ष ने हमजा व नैतिक को हराकर फाइनल में जगह बनाई। दूसरे सेमीफाइनल मैच में हमजा व कार्तिक ने अजहर व उवैश को हराकर फाइनल में जगह बनाई। मैच से पूर्व प्रधानाचार्य मुकेश कुमार ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर शुरुआत कराई। उन्होंने मैच के बाद सभी विजेताओं को बधाई दी। इस मौके पर आयोजन सचिव क्रिकेट कोच अतहर अली ने बताया कि टूर्नामेंट का फाइनल मैच सोमवार को खेला जाएगा। वहीं टूर्नामेंट में सीनियर वर्ग में मैच बुधवार से शुरू होंगे। सोमवार को पुरस्कार वितरण मुख्य अतिथि राकेश सैनी के द्वारा किया जागएा।