

मेरठ में एक दुखद घटना घटी है, जहां बागपत के टिकरी गांव के निवासी वाशु राठी का शव मिला है। वाशु 12 जनवरी को अपने दोस्त की बारात में मेरठ के कस्बा रोहटा में आया था, लेकिन बारात लौट जाने के बाद वह घर वापस नहीं पहुंचा। परिजनों ने उसकी तलाश की, लेकिन कोई पता नहीं चला। इसके बाद परिजनों ने थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और जांच शुरू कर दी है। रविवार की शाम को वाशु का शव कस्बा रोहटा में एक तालाब में तैरता हुआ मिला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।