0 1 min 5 mths

मेरठ। ऋषभ क्रिकेट एकेडमी में चल रहे डबल विकेट क्रिकेट टूर्नामेंट में बृहस्पतिवार को दस मैच खेले गए। इस दौरान दो-दो ओवर के हुए मैच में दो-दो खिलाड़ियों की जोड़ी ने एक से बढ़कर एक प्रदर्शन किया। पहले मैच में अरनव व नक्ष ने नैतिक व हमजा को हराया। दूसरे मैच में आईस व दक्ष की जोड़ी ने उमंग व शिवांश को हराया। तीसरे मैच में अरनव व नक्ष की जोड़ी ने हमजा व कार्तिक को हराया। चौथे मैच में उवैस व अजहर की जोड़ी ने सुहार्थ व सुभान को हराया। पांचवे मैच में नैतिक व हमजा की जोड़ी ने अर्शदीप व मयंक की जोड़ी को हराया। छठे मैच में जहीम व अरशान की जोड़ी ने मोहसिन व रिहान को हराया। सातवे मैच में अर्शदीप व मयंक की जोड़ी ने कार्तिक व हमजा को हराया। आठवे मैच में हमजा व नैतिक की जोड़ी ने उमंगा व शिवांश को हराया। नौवे मैच में सुहार्थ व सुभान की जोड़ी ने आईस व दक्ष को हराया। दसवे मैच में अजहर व उवैस की जोड़ी ने मोहसिन व रिहान को हराकर जीत प्राप्त की। आयोजन सचिव व क्रिकेट कोच अतहर अली ने बताया कि आज शुक्रवार को टूर्नामेंट के अंतिम लीग मैच खेले जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Somewhere in news