0 4 mths

सरधना थाना क्षेत्र के कालिंदी गांव में बीते दिनों दलित बारात पर हमला करने और बारातियों के साथ मारपीट के मामले में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता ने जिलाध्यक्ष विपिन चौधरी के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। इस दौरान डीएम डॉ. वीके सिंह के वीसी के लिए एनआईसी भवन में जाने पर कार्यकर्ताओं ने उन्हें इग्नोर करने का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया। इस दौरान कार्यकर्ता डीएम को ही ज्ञापन देने पर अड़ते हुए धरने पर बैठ गए। यहीं, कलेक्ट्रेट परिसर का रास्ता अवरुद्ध होने पर एडीएम सिटी बृजेश कुमार सिंह ने कार्यकर्ताओं को धरनास्थल पर बैठने को कहा तो उनकी कार्यकर्ताओं से तीखी नोकझोंक हो गई। को देखते हुए भारी पुलिसबल भी मौके पर पहुंच ग भी मौके पर पहुंच गया। वहीं, हंगामे के बाद जिलाध्यक्ष विपिन चौधरी के स्थिति को हस्तक्षेप से दो महिला कार्यकर्ताओं के प्रतिनिधिमंडल ने डीएम से मुलाकात कर उन्हें राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा। जिसमें सपा कार्यकर्ताओं ने यूपी में बीते 10 दिन के अंदर दलितों के साथ हुई घटनाओं का वर्णन करते हुए आरोपियों पर कार्यवाही करने की मांग की है। प्रदर्शन करने वालों में जिला कोषाध्यक्ष एवं कार्यालय प्रभारी निरंजन सिंह, रविंद्र प्रेमी, संगीता राहुल, शशिकांत गौतम, योगेंद्र शोल्दा, अजय सागर, किशन जाटव, इंद्रजीत जयंत, एहतेशाम इलाही, डॉ. नूर मोहम्मद रहमानी, नेहा गौड़ आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Somewhere in news