0 1 min 4 mths

समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष विपिन चौधरी ने बुधवार को शहर जामा मस्जिद पहुंचकर नवनियुक्त शहर काजी प्रोफेसर सालेकिन सिद्दीकी को अपना समर्थन देखकर पगड़ी बांधी। इस दौरान जिलाध्यक्ष विपिन चौधरी ने कहा कि जिस तरह से मरहूम शहर काजी गंगा-जमुना की तहजीब से जाने जाते थे, इसी तरीके से उनके पुत्र भी शहर के लिए जान जाएंगे। इस दौरान राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. विजय राठी, जिला कोषाध्यक्ष निरंजन सिंह, पिछड़ा वर्ग महानगर अध्यक्ष अहतेशाम इलाही, रविंद्र प्रेमी, मेराज महलका आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Somewhere in news