• सदस्यता अभियान में प्रतिदिन जुड़ रहे नए साथी
    मेरठ। द प्रेस क्लब द्वारा चलाया जा रहा सदस्यता अभियान लगातार विस्तार पा रहा है। 14वें दिन ऑल इंडिया मीडिया एसोसिएशन (आइमा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेश शर्मा ने संगठन के पदाधिकारियों और दैनिक बुलन्द वाणी समाचार पत्र की टीम के सदस्यों के साथ मिलकर क्लब के संयोजक दिनेश चंद्रा को सदस्यता आवेदन पत्र सौंपे।
    महेश शर्मा ने कहा कि प्रेस क्लब पत्रकारों की एकजुटता का सशक्त मंच बन चुका है। उन्होंने अध्यक्ष रवि शर्मा, संयोजक दिनेश चंद्रा, मुकेश गोयल, विनोद गोस्वामी और इंद्रमोहन आहूजा सहित सभी पदाधिकारियों के प्रयासों की सराहना की। बताया कि फिलहाल 30 सदस्यता फॉर्म जमा किए गए हैं, जबकि शेष आवेदन जल्द ही दिए जाएंगे। इस दौरान अंतिम तिथि बढ़ाने का अनुरोध भी किया गया। आइमा के महामंत्री हेमंत शर्मा, प्रवक्ता अशोक गौड़ व जिलाध्यक्ष चरणसिंह स्वामी ने कहा कि प्रेस क्लब का यह अभियान पत्रकारों को एक मंच पर जोड़ने का सराहनीय प्रयास है। राष्ट्रीय महामंत्री हेमंत शर्मा, युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष एवं पत्रकार ऋषभ पाराशर, उपाध्यक्ष संदीप रायजादा, राजेश अवस्थी, देवेंद्र सिंघल, केके चोपड़ा, शैलेन्द्र शर्मा, अतुल सक्सेना, युद्धवीर शरण गुप्ता, गिरीश थापर और तरुण शर्मा सहित आइमा के अनेक सदस्य पत्रकारों ने सदस्यता ग्रहण की। दिनेश चंद्रा ने कहा कि प्रेस क्लब सभी पत्रकारों की सामूहिक शक्ति और विश्वास का परिणाम है। उन्होंने आश्वासन दिया कि क्लब सभी पत्रकारों को समान अवसर और सुविधाएं प्रदान करने के लिए निरंतर कार्य करता रहेगा।
    इस मौके पर कोषाध्यक्ष मुकेश गोयल, विनोद गोस्वामी, अशोक गोस्वामी, इंद्रमोहन आहूजा, जगमोहन शाकाल, बीके शर्मा, राजेश शर्मा, ललित गोस्वामी, नरेंद्र शर्मा, निरंजन पाल, विजय वर्मा, राशिद अहमद, अनिल, मौ सलमान, मौ कादर, आबिद खान, साजिद इदरीसी, रिजवान सलमानी, मदनपाल गौतम व पुरोहित समेत कई वरिष्ठ पत्रकार भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Somewhere in news