

थाना हस्तिनापुर पुलिस ने मंगलवार को हुई रविशंकर (53) की हत्या का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों के नाम रामबीर सिंह पुत्र महेंद्र सिंह, विकास कुमार और हरीश कुमार पुत्रगण महाराज सिंह है। आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में बताया कि बीते सोमवार को गजपुर जंगल के अंदर पप्पू त्यागी की ट्यूबवेल पर बैठकर शराब पी रहे थे। इस दौरान अधिक शराब पीने पर रविशंकर ने विकास और रामबीर के साथ गाली-गलौच कर दी। इसके विरोध में विकास और रामबीर ने रवि शंकर को डंडे से पीटते हुए उसके मुंह पर फावड़ा मारकर उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी विकास अपने भाई रामडीर और हरीश के साथ शव को बाइक पर रखकर ठिकाने लगाने जा रहा था। रास्ते में गाड़ी की लाइट दिखने पर आरोपी शव को लुकघड़ी गांव के जंगल में फेंककर फरार हो गए। आरोपियों की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त फावड़ा, डंडा और प्लैटिना बाइक बरामद कर लिया गया है।