0 1 min 5 mths

टीम इंडिया के कई स्टार खिलाड़ी इस समय घरेलू क्रिकेट खेल रहे हैं। वहीं ये स्टार खिलाड़ी इंटरनेशनल लेवल के बाद घरेलू क्रिकेट में भी रनों के लिए जूझ रहे हैं। साथ हीइंटरनेशनल लेवल पर रन की तलाश कर रहे टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने भी 10 साल बाद घरेलू क्रिकेट में वापसी की। लेकिन उनकी वापसी असफल रही। जम्मू कश्मीर के खिलाफ रणजी के इस सीजन में मुंबई के लिए खेलते हुए दोनों पारियों में उनका बल्ला नहीं चला और उन्होंने क्रिकेट फैंस को भी मायूस किया। जम्मू-कश्मीर के खिलाफ पहली पारी में तो रोहित शर्मा दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाए थे और उमर नजीर ने उन्हें आउट किया था तो वहीं दूसरी पारी में वो थोड़े लय में दिख रहे थे और शुरुआत भी अच्छी की थी लेकिन वो अपनी अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर में तब्दील करने में नाकामयाब रहे। दूसरी पारी में उन्हें युद्धवीर सिंह ने अपना शिकार बनाया और कैच आउट करवा दिया। रोहित शर्मा ने जम्मू-कश्मीर के खिलाफ पहली पारी में 19 गेंदों का सामना करते हुए 3 रन बनाए जबकि दूसरी पारी में उन्होंने 35 गेंदों पर 28 रन की पारी खेली और इस दौरान उन्होंने 3 छक्के और 2 चौके भी लगाए। इस मैच में उनके बल्ले से दोनों पारियों को मिलाकर 31 रन बनाए। रोहित शर्मा बेहद खतरनाक बल्लेबाज हैं और जम्मू-कश्मीर के तेज गेंदबाजों ने उन्हें दोनों पारियों में रन नहीं बनाने दिया और ये इस टीम की बड़ी उपलब्धि रही। रोहित शर्मा इस टीम के खिलाफ नहीं चल पाए, लेकिन टीम इंडिया के दूसरे टेस्ट ओपनर यशस्वी जायसवाल ने भी जम्मू-कश्मीर के खिलाफ निराश किया। यशस्वी ने पहली पारी में इस टीम के लिए खिलाफ महज 4 रन बनाए जबकि दूसरी पारी में 4 चौकों की मदद से 51 गेंदों पर 26 रन ही बना पाए। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Somewhere in news