0 1 min 1 mth

राजस्थान विधानसभा में शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधायक गोपाल शर्मा द्वारा कांग्रेस विधायक रफीक खान को ‘‘पाकिस्तानी’’ कहे जाने पर हंगामा हुआ।विधानसभा में शहरी विकास विभाग (यूडीएच) की अनुदान मांगों पर बहस के दौरान उस समय हंगामा हो गया जब खान ने शर्मा के भाषण और वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं पर लगाए गए आरोपों को लेकर उनकी आलोचना शुरू कर दी। खान शहरी विकास कार्यों को लेकर कांग्रेस और भाजपा शासन की तुलना कर रहे थे। इस दौरान भाजपा विधायक शर्मा खड़े होकर ‘‘पाकिस्तानी-पाकिस्तानी’’ कहने लगे, जिसका कांग्रेस विधायकों ने कड़ा विरोध किया। नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली सहित कांग्रेस विधायकों ने इस पर आपत्ति जताई जिसके बाद शोर शराबा एवं हंगामा शुरू हो गया। खान ने शर्मा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि कुछ देर पहले एक विधायक बोल रहे थे। इसी दौरान विधायक गोपाल शर्मा खड़े होकर बोलने लगे और उन्होंने कई बार ‘‘पाकिस्तानी पाकिस्तानी’’ शब्‍द कहा। शर्मा ने अपने संबोधन में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे पर भी टिप्पणी की थी। कांग्रेस विधायकों ने जब इस पर आपत्ति जताई तो उन्होंने माफी मांग ली क्योंकि अध्यक्ष ने आपत्ति जताई कि वह किसी ऐसे व्यक्ति का नाम नहीं ले सकते जो सदन का सदस्य नहीं है। शर्मा ने बाद में अन्य दिवंगत कांग्रेस नेताओं पर आरोप लगाए और फिर माफी मांगी। इस पर रफीक खान ने कटाक्ष किया, जिसके बाद विधानसभा में हंगामा हो गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Somewhere in news