

मेरठ के ब्रह्मपुरी क्षेत्र सरस्वती लोक के पीछे पास रेलवे लाइन पर एक दर्दनाक हादसा सामने आया। शनिवार की रात को संगम एक्सप्रेस की चपेट में आने से एक अज्ञात व्यक्ति की मौत हो गई। कंट्रोल रूम की सूचना पर मौके पर पहुंची आरपीएफ और ब्रह्मपुरी थाना पुलिस को व्यक्ति की लाश कई टुकड़ों में मिली।पुलिस के मुताबिक, मृतक व्यक्ति की उम्र लगभग 55 वर्ष के बीच है। घटना के समय वह पेंट और जर्सी पहने हुए था। हालांकि, मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। उसके पास से कोई पहचान पत्र या अन्य दस्तावेज नहीं मिले हैं पुलिस ने शव के टुकड़ों को एकत्र कर चादर में लपेट कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आरपीएफ और ब्रह्मपुरी थाना माधव पुरम पुलिस मृतक की पहचान के लिए आसपास के क्षेत्रों में पूछताछ कर रही है और लापता व्यक्तियों के रिकॉर्ड खंगाल रही है।