0 1 min 1 mth

मेरठ। भाई की किडनी का इलाज कराने के लिए एक पत्नी ने ही अपने पति के घर चोरी कराने की साजिश रच डाली। पुलिस ने आरोपी पत्नी और उसकी मां समेत आरोपी महिला के भाई समेत एक अन्य को गिरफ्तार किया है।
बीते 15 अक्टूबर को महावीरजी नगर थाना टीपीनगर में कपडा व्यवसायी पीयूष मित्तल के घर से चोरी हुई थी। पुलिस के अनुसार पीयूष की पत्नी पूजा ने योजना बनाकर चोरी कराई थी। योजना में पूजा की माँ अनीता भी शामिल थी। बताया जा रहा है पूजा के भाई रवि की किडनी खराब हो गयी थी जिसके इलाज के पैसे नही थे। पहले से ही तय प्लान के अनुसार घटना के दिन पूजा पति पीयूष को लेकर शोपिंग करने पीवीएस माॅल गयी थी जिसके बारे में भाई रवि को पहले ही बता दिया था। योजना के अनुसार दोपहर 3.15 बजे से 06.00 बजे तक दोनों पति-पत्नी शोपिंग करने जायेंगे और घर पर कोई नही होगा। इस दौरान लाकर की चाबी कहां रखी गई थी वह जगह भी बताई थी। दोपहर 2.30 बजे रवि जो पीयूष का साला है और दीपक जो रवि का साला है, मयूर विहार दिल्ली से स्विफ्ट गाडी से चले और दोपहर 3.36 बजे टीपी नगर आ गये। फिर दीपक ई-रिक्शा से जीजा के घर पहुंचा, घर का दरवाजा खोलकर जिसे पूजा ने केवल बन्द किया था और ताले को फंसा दिया था घर में घुस गया। योजना के अनुसार दीपक ने घर में रखे 50 हजार रुपये नकद व लाकर से जेवर लेकर ई-रिक्शा से रिठानी मेट्रो स्टेशन पहुंचा। जहाँ वादी का साला रवि पहले अपनी कार मे मौजूद था। वहाँ से दोनों वापस मयूर विहार दिल्ली चले गये। रास्ते में दीपक ने घटना के दौराने पहने कपडे को कार में बदलकर पहने हुए कपडे व पिटठू बैग चलती कार से रास्ते में फेंक दिये थे। पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने यह भी बताया कि पूजा के घर की आर्थिक स्थिती अच्छी नही थी जिस कारण उसने पीयूष से 6 माह पहले दूसरी शादी की थी। टीपीनगर पुलिस ने शनिवार को पीयूष के साले रवि बंसल पुत्र स्व दिनेश बंसल निवासी ए 628 फस्ट फ्लोर जीडी कालोनी मयूर विहार फेस 3 थाना गाजीपुर नई दिल्ली उम्र करीब 36 वर्ष, मुख्य आरोपी दीपक मित्तल पुत्र माधव मित्तल निवासी अब्दुल्लापुर सादोपुर की झाल थाना बादलपुर गौतमबुद्धनगर उम्र करीब 24, पीयूष की सास अनीता पत्नी स्व दिनेश बंसल निवासी ए 628 फस्ट फ्लोर जीडी कालोनी मयूर विहार फेस 3 थाना गाजीपुर नई दिल्ली उम्र करीब 53 वर्ष व पीड़ित की पत्नी पूजा निवासी बेरीपुरा महावीरजी नगर थाना टीपी नगर मेरठ उम्र करीब 32 वर्ष को घर से चोरी किये गये सोने के आभुषण वजन 290 ग्राम कीमत 30 लाख रुपये व चांदी के जेवर वजन 150 ग्राम कीमत 20400 रुपये व नगद चोरी किये गये 35500 रुपये की बरामदगी करते हुए गिरफ्तार कर लिया। घटना का खुलासा करने व शत प्रतिशत बरामदगी करने वाली पुलिस टीम को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने 25000 का पुरस्कार देने की घोषणा की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Somewhere in news