

मेरठ में मंगलवार तड़के एक ब एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया। यहां मुजफ्फरनगर से हापुड़ की ओर जा रहा एक भूसे से भरा ओवरलोड ट्रैक्टर बच्चा पार्क के पास बिजली के खंभे से टकरा गया। टक्कर इतनी भंयकर थी कि बिजली के दो खंभे टूटकर ट्रैक्टर पर गिर गए। हालांकि ट्रैक्टर चालक को कोई चोट नहीं आई और वह ट्रैक्टर छोड़कर मौके से फरार हो गया। हादसे के बाद पूरे इलाके की बिजली सप्लाई बंद हो गई। स्थानीय निवासियों की सूचना पर बिजली विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर सप्लाई बहाल करने का प्रयास कर रही है। वहीं, पुलिस ट्रैक्टर चालक की तलाश में जुट गई है।