

हम ख्याल फाउंडेशन द्वारा रविवार को लिसाड़ी गेट चौराहा स्थित हाजी आदिल चौधरी के निवास पर एडवोकेट इरशाद चौहान के संयोजन में मुशायरा जश्न ए ईद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शहरकाजी डॉ. जैनुस सालेकिन ने सामाजिक समरता और भाईचारा बनाए रखने और एक दूसरे के साथ मुहब्बत से रहने पर जोर दिया। कार्यक्रम की शुरुआत डॉ. हाजी यूसुफ कुरैशी और हाजी इसरार सैफी द्वारा सामूहिक रूप से की गई। कार्यक्रम का शुरुआती संवालन एडवोकेट इरशाद बेताब ने किया। इस दौरान हास्य व्यंग के चर्चित कवि शायर डॉ. पॉपुलर मेरठी साहब को बूम मेरठी, मशहूर शायर ऐन भीम कौसर बुलंदशहरी को इस्माइल मेरवी तया मरहूम शायर मुकर्रम अदना मेरठी को हफीज मेरठी अवार्ड से नवाजा गया। तत्पश्चात मुशायरे का সাজার সরালেন সাগরেशायर और संचालक जनाल नियाल सागर खत्ौलवी ने किया। इस दौरान से जकी तारिक बागपती, वरिष्ठ कवि सुमनेश सुमन, मशहूर शायर एजाज अंसारी, अभय कुमार अभय, डॉ. मुस्तमिर देहलवी, ताबिश खैराबादी आदि शायरों ने प्रेम, समाज और जीवन की जटिलताओं पर आधारित गजले पेश की। कार्यक्रम में हाजी अख्तर आलम, अब्दुल हक, रेड सुल्तान, आफताब खान, जीशान खान, अब्दुल कय्यूम एडवोकेट आदि उपस्थित रहे।