

भारतीय किसान यूनियन करेगी किनोनी शुगर मिल का घेराव घेराव की तैयारी को लेकर जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी ने संगठन के जिम्मेदारों के साथ मिलकर आज किनोनी शुगर मिल के क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम चिंदौड़ी, बनवारीपुर, मीरपुर, भदौड़ा, घाट, पांचाली, रघुनाथपुर आदि ग्रामों में किसानों के साथ बैठक करके सभी से 26 जनवरी के ट्रैक्टर तिरंगा मार्च से किनोनी घेराव में शामिल होने का आव्हान किया, आह्वान पर किसानों ने बढ़चढ़कर प्रतिभाग करने का आश्वाशन दिया, इस दौरान जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी ने बताया कि 26 जनवरी को किसान किनोनी मिल का घेराव करेंगे, मिल पर 175 करोड़ बकाया है और मिल प्रबंधन किसानों का भुगतान नहीं कर रही है जिस कारण किसान कर्ज के बोझ तले दबते जा रहे है, किसान गन्ना मूल्य घोषित की मांग कर रहे हैं परंतु सरकार इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रही है, किसान 26 जनवरी को किनोनी मिल का घेराव करेंगे और ठोस समाधान न होने पर किसान ठंड के मौसम मे खुले आसमान में ही अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन से भी पीछे नहीं हटेंगे अगर ठंड के कारण कोई जनहानि या किसान का नुकसान होता है तो इसका जिम्मेदार जिला प्रशासन होगा, जिला प्रशासन की नरमी के कारण ही मिल प्रबंधन किसानों का भुगतान दबाए बैठा है, जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी ने बताया कि किनोनी मिल ने तमाम नियमविरुद्ध कार्य कर रखे है और किसानों के साथ भी छल किए गये हैं, जिसका खुलासा 26 जनवरी के घेराव में किया जाएगा, इस दौरान जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी, मोनू टिकरी, भोपाल सिंह , सुरेंद्र सिंह , पप्पू, उदयवीर, कक्कन, आदित्य, रविन्द्र, हरवीर, प्रतीक, संदीप आदि मौजूद रहे ।