

जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला आज यानी की 10 मार्च को अपना 55वां जन्मदिन मना रहे हैं। वह राजनीतिक परिवार से ताल्लुक रखते हैं। बता दें कि उमर अब्दुल्ला के दादा शेख अब्दुल्ला और पिता फारूख अब्दुल्ला दोनों ही राजनीति में सक्रिय थे। वहीं उमर अब्दुल्ला ने भी जम्मू-कश्मीर के राजनीतिक परिदृश्य में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। तो आइए जानते हैं उनके 55वें जन्मदिन के मौके पर जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के जीवन से जुड़ी कुछ रोचक बातों के बारे में
जन्म और परिवार
इंग्लैंड में 10 मार्च 1970 को उमर अब्दुल्ला का जन्म हुआ था। उनके दादा शेख मुहम्मद अब्दुल्ला ‘कश्मीर के शेर’ के रूप में जाने जाते थे। उन्होंने साल 1939 में जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस की स्थापना की। वहीं उमर अब्दुल्ला के पिता फारूक अब्दुल्ला कई बार जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री रहे। उमर ने श्रीनगर के बर्न हॉल स्कूल से अपनी स्कूली शिक्षा पूरी की। इसके बाद उन्होंने मुंबई के सिडेनहैम कॉलेज से ग्रेजुएशन पूरी की। फिर स्कॉटलैंड के स्ट्रैथक्लाइड विश्वविद्यालय से व्यवसाय प्रशासन में स्नातकोत्तर की डिग्री हासिल की।
राजनीतिक सफऱ
बता दें कि साल 1998 में उमर अब्दुल्ला ने 12वीं लोकसभा में लाल चौक निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव जीता। उन्होंने सबसे कम उम्र के सांसद के रूप में अपना राजनीतिक सफर शुरू किया था। फिर साल 1999 में उन्होंने फिर से जीत हासिल की और इस दौरान वह अटल बिहारी वाजपेयी सरकार में केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग राज्य मंत्री बने। फिर साल 2001 में उनको केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री बनाया गया।
जम्मू-कश्मीर के सीएम
उमर अब्दुल्ला ने 16 अक्तूबर 2024 को जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। बता दें कि जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 के निरस्त होने के बाद केंद्र शासित प्रदेश बनने के बाद इस क्षेत्र में यह पहली निर्वाचित सरकार है। उमर अब्दुल्ला की नेशनल कॉन्फ्रेंस पार्टी ने हाल ही में हुए विधानसभा चुनावों में 90 में से 42 सीटों पर जीत हासिल की।