

दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर दोपहिया वाहन चालकों के खिलाफ यातायात पुलिस ने मंगलवार को दूसरे दिन भी अभियान चलाया। इस दौरान सात दोपहिया वाहनों के 1.40 लाख रुपये के चालान काटे गए। यातायात पुलिस ने चालकों को हिदायत दी कि भविष्य में एक्सप्रेसवे पर दोपहिया वाहन दौड़ाया तो लाइसेंस निरस्त करने की कार्रवाई की जाएगी।