

कैंट विधानसभा क्षेत्र की विभिन्न बिजली की समस्याओं जैसे ट्रांसफॉर्मर की क्षमता वृद्धि, जर्जर विद्युत पोल एवं बिजली के तारों को बदलवाने की समस्याओं के निराकरण हेतु कैंट विधायक अमित अग्रवाल ने पश्चिमांचल विद्युत वितरण की एमडी ईशा दुहन से वार्ता की। इसके अलावा अमित अग्रवाल ने एमडी से दस 33/11, तीन 132 एवं एक 220 केवीए के नए बिजलीघरों की स्थापना और आवासीयों कॉलोनियों के ऊपर से गुजर रही लाइनों के शिफ्टिंग की मांग भी रखी। एमडी ईशा दुहन ने कैंट विधायक की सभी समस्याओं को विस्तारपूर्वक सुनकर जल्द ही उनके निस्तारण का आश्वासन दिया।