0 1 min 3 mths

उत्तर प्रदेश के मेरठ महानगर में 31 मार्च 2025 को थाना सरधना क्षेत्र अंतर्गत कुशावली गांव के आम के बाग जंगल में कुछ ग्रामीणों ने पीआरवी को सूचना दी कि वहा पर 04 लडके एक महिला के साथ कुछ गलत काम कर रहे हैं।उक्त सूचना पर पीआरवी 0566 व स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची तथा ग्रामीणों की मदद से उन चारो व्यक्तियों को हिरासत में लिया और महिला से पूछताछ की पूछताछ में प्रकाश में आया।

1- सद्दाम उर्फ धोला पुत्र आबिद निवासी ग्राम जौला थाना बुढाना जनपद मुजफ्फरनगर।
2- सरताज पुत्र सफीकुद्दीन निवासी ग्राम मिलक थाना सरधना मेरठ।
3- मारूफ पुत्र ताहिर निवासी ग्राम जौला थाना बुढाना जनपद मुजफ्फरनगर।
4- मुसाहिद पुत्र जाकिर निवासी ग्राम जौला थाना बुढाना जनपद मुजफ्फरनगर के द्वारा महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया है।जिसके सम्बन्ध में वादिया की तहरीर के आधार पर थाना सरधना पर गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया तथा चारों अभियुक्तगणों को पुलिस हिरासत में लिया गया। पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तगण के विरूद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही करते हुए अपराधियों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Somewhere in news