

चाइनीज़ मांझे से हुआ एक ओर हादसा, बाइक सवार की गर्दन कटी, राज्यमंत्री डॉ सोमेंद्र तोमर के आवास के सामने हुआ हादसा, चलती बाइक के सामने अचानक आया चाइनीज़ मांझा, बाइक चालक की गर्दन पर लिपटा, बुरी तरह ज़ख्मी हुआ बाइक सवार, बाइक गिरने से साथ में सवार दूसरा युवक भी हुआ घायल, राहगीरों ने मेडिकल अस्पताल में कराया भर्ती। तब तक गर्दन से काफी खून बहने से सुहेल दम तोड़ चुका था।
राहगीरों के अनुसार जिस समय युवकों के साथ यह हादसा हुआ, उसी समय एक पतंग सड़क खड़े आम के पेड़ पर आकर गिरी थी। उसका मांझा सड़क के दूसरी ओर नीम के पेड़ पर लटका था। दोनों पेड़ों के बीच में जानलेवा मांझा था, तभी दोनों युवक बाइक लेकर आए और मांजे की चपेट में आकर सुहेल की गर्दन कट गई।