

सांसद अरुण गोविल द्वारा रविवार को जेल में बंदियों को रामायण का वितरण किया गया। इस दौरान उनकी मुलाकात जेल में बंद सौरभ हत्याकांड के आरोपी मुस्कान-साहिल से हुई। साहिल-मुस्कान सांसद से रामायण लेते हुए भावुक हो गए। सांसद अरुण गोविल ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि बंदियों को उनकी स्वेच्छानुसार रामायण दी गई है। मुस्कान और साहिल से मेरी बात नहीं हुई, लेकिन उन दोनों ने स्वेच्छा से रामायण ली है। उनके हाथों से दुर्भाग्यपूणर्ण काम हुआ लेकिन भावना, संवेदनशीलता हर इंसान में होती है। मैंने सभी से कहा कि रामायण पढ़ें, इससे बहुत कुछ सीखने मिलता है।