
आज दिनांक 13.01.2025 में सामाजिक जन सेवा कल्याण समिति के द्वारा चाईनीज़ मांझे को लेकर प्रति वर्ष की भांति पीछले एक महीने से चाईनीज़ पर चलाए जा रहे बिक्री व इस्तेमाल पर जागरूकता अभियान में मिली बड़ी कामयाबी, रिठानी में अभियान के दौरान मोहन जैन की दुकान पर मिला चाईनीज़ मांझे का जखीरा, मौके पर पांच बोरे चाईनीज़ मांझा हुआ बरामद, जिसको परतापुर थाना पुलिस अपने साथ थाने ले गई समिति द्वारा आगे भी जागरुकता अभियान चलता रहेगा