

चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के छात्र नेता विनीत चपराना ने नवरात्रि के दौरान शहर में सभी मीट, मांस और मछली की दुकानें बंद रखने की मांग की है। छात्र नेता विनीत चपराना ने शनिवार को बताया कि चौत्र नवरात्रि 30 मार्च से शुरू हो रही है, जो 7 अप्रैल तक चलेगी। जिसमें श्रद्वालुओं की आस्था और धार्मिक भावनाओं को ध्यान में रखते हुए मांस-मछलियों की दुकानों को पूर्ण रूप से बंद रखा जाए। उन्होंने ये भी कहा कि यह निर्णय हिंदू धर्म की आस्था के मद्देनजर लिया जाना जरूरी है, क्योंकि नवरात्रि में भक्तों की श्रद्धा जुड़ी होती है। नवरात्रि के दौरान मांस की दुकानों को बंद रखने की मांग मेरठ नहीं बल्कि पूरे प्रदेश के अन्य शहरों में भी उठ रही है। वहीं, छात्र नेता द्वारा बागेश्वर धाम सरकार आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के हनुमंत कथा के कार्यक्रम से पहले भी रास्ते में पड़ने वाली मीट की दुकानें बंद करने के लिए सीएम योगी को पत्र भेजा था। जिसका शासन ने संज्ञान लिया और 25 से 29 मार्च तक कार्यक्रम स्थल जागृति विहार एक्टेंशन के आस-पास की सभी मीट की दुकानें पूर्ण रूप से बंद रही।