

मेरठ। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत गढ रोड स्थित विरासत रिसोर्ट में प्रशासन व समाज कल्याण विभाग द्वारा सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया। जिसमें सांसद अरूण गोविल मौजूद रहे तथा नवविवाहित जोड़ों को आर्शीवाद दिया। उन्होने कहा कि योजना आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों की सम्मानपूर्वक विवाह सम्पन्न कराने में सहायक है। कार्यक्रम में सीडीओ नुपूर गोयल, समाजसेवी पुनीत त्यागी, पूनम चौहान आदि मौजूद रहे।