- नए एमडी पाॅवर ने संभाला चार्ज
- दूध से नहलाकर मनाई लोह पुरूष की 150वीं जयंती
मेरठ। जिस उम्र में नाबालिगों को शिक्षित करने के साथ जीवन में अच्छे कर्म करते हुए आगे बढ़ने का पाठ पढ़ाया जाता है, उस उम्र में एक महिला उन्हें चोरी करने की ट्रेनिंग देकर अपराध करा रही थी। पुलिस ने महिला व दो आरोपी किशोरों को गिरफ्तार किया है। महिला को जेल जबकि किशोरों को बाल सुधार गृह भेज दिया गया।
गुरुवार को थाना टीपीनगर पुलिस ने आसपास क्षेत्रों के मन्दिरों में हुई चोरी की घटनाओं का खुलासा किया। चोरी की घटनाओं में शामिल दो 16 वर्षीय किशोरों व उनसे चोरी का सामान खरीदने वाली महिला को चोरी किये गये माल समेत गिरफ्तार किया। बीते 17 अक्टूबर को नई बस्ती रेलवे लाइन के निकट स्थित शिव हरि मंदिर के पुजारी मुन्ना तीबरी व शिव हरि मंदिर समिति निकट दिल्ली रेलवे लाइन ने अज्ञात चोरों द्वारा मंदिर का कलश चोरी होने की तहरीर थाना टीपीनगर पर दी थी। तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने 584/2025 धारा 303(2) बीएनएस दर्ज किया था। वहीं, बीती 29 अक्टूबर को सचिन शर्मा पुत्र पं राम आसरे शर्मा निवासी मौहल्ल जोशीयान नहटौर बिजनौर हाल निवासी यादव कालोनी शिव मन्दिर मलियाना थाना टीपीनगर द्वारा अज्ञात चोरों के खिलाफ यादव कालोनी स्थित शिव मन्दिर के शिखर का कलश व खाटू श्याम वाली गली में स्थित शिव मन्दिर व संजय कालोनी में स्थित शिव मन्दिर के कलश चोरी होने की तहरीर दी। तहरीर के आधार पर टीपी नगर पुलिस ने 608/2025 धारा 303(2) बीएनएस दर्ज था। गुरूवार को टीपीनगर पुलिस ने चोरी की घटनाओं का खुलासा करते हुए चोरी की घटना को अंजाम देने वाले दो किशोरों व उनसे चोरी का सामान खरीदने वाली महिला सीमा उम्र 45 पत्नी मिन्टू निवासी बम्बा रोड मलियाना थाना टीपी नगर को शनि देव मंदिर के पास से चोरी किये गये माल के साथ गिरफ्तार कर लिया। किशोरों व महिला के कब्जे स चोरी किए गए 18 कलश व टूटी फूटी पीतल की धातु समेत एक पिचका हुआ पाइप बरामद कर लिया। चोरी का माल बरामद होने के बाद पुलिस ने दोनों मुकदमों में बरामदगी के आधार पर धारा 317(2) बीएनएस की बढोत्तरी कर दी। पुलिस ने बताया चोरी की घटना में शामिल रहे दोनों किशोरों को बाल संप्रेक्षण गृह भेज दिया जबकि महिला को न्यायालय के समक्ष पेश किया।


