

लोहियानगर याना क्षेत्र के नूर गार्डन की रहने वाली नवविवाहिता को उसके पति ने मुंह पर तकिया रखकर हत्या कर दी। पुलिस ने पति समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में आरोप पति ने गला घोंटकर पत्नी की हत्या करना कबूल किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, थाना क्षेत्र के नूर गार्डन निवासी इरफान ने करीब दो महीने पहले अपनी बेटी शाहीन की शादी सरधना निवासी निशात आलम के साथ की थी। शनिवार को आरोपी पति मृत पत्नी को लेकर हापुड़ रोड स्थित एक निजी अस्पताल पहुंचा। अस्पताल मृतका के रिश्तेदार का या, जहां उसे पकड़ लिया गया। उसने पूछताछ में बताया कि हत्या करने के बाद ही वह पत्नी को अस्पताल लाया था। जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। वहीं, नवविवाहिता के परिजन उसके शव को नूरगार्डन ले गए। जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने तहरीर लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह का कहना है कि आरोपी पति ने पूछताछ में बताया कि उसे शक था कि पत्नी शाहीन किसी से बातचीत करती है। इसी के चलते उसने पत्नी शाहीन की गला घोंटकर हत्या कर दी। पुलिस ने पति समेत लोगों को हिरासत में लिया है।