अपना दल एस की राष्ट्रीय अध्यक्ष केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल जी के निर्देशानुसार आज सुभाषनगर स्थित पार्टी कार्यालय पर समता मूलक समाज के महान पथ प्रदर्शक प्रजापति संतराम बी.ए. जी की जयंती मनाई गई।
जिलाध्यक्ष सुधीर पंवार ने उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि संतराम प्रजापति जी का जन्म 14 फरवरी 1887 को पंजाब में फिरोजपुर जिले के बस्सी गांव में हुआ था वे एक समाज सुधारक और क्रांतिकारी विचारधारक थे उन्होंने जाति और वर्ग विहीन समाज के लिए देश की विषमता भरी जाति व्यवस्था, रूढ़िवाद, पाखंडवाद और अंधविश्वास के खिलाफ निर्भीक होकर बड़ी मजबूती के साथ आवाज उठाई प्रजापति संतराम बी ए जी का संपूर्ण जीवन समाज की भलाई के लिए समर्पित था वे डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की विचारधारा से बहुत प्रभावित थे उनकी मृत्यु 31 मई 1988 को हुई।
कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष सुधीर पंवार, प्रदेश महासचिव विधि मंच चौ. कृपाल सिंह, प्रदेश महासचिव सहकारिता वीरेंद्र चौधरी, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य दीपा लोधी, जिला महासचिव बलीचंद पाल, जिला कोषाध्यक्ष पवन वर्मा, दक्षिण अध्यक्ष फौलाद कुरैशी, शहर अध्यक्ष यामीन खान, बौद्धिक मंच महासचिव हरभजन लोधी आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Somewhere in news